Menu
blogid : 4444 postid : 98

मेरे होने तक…

Pradeep
Pradeep
  • 59 Posts
  • 118 Comments

लफ्ज रुकते नहीं लबों पर,
आज ग़ज़ल होने तक,
इक उम्र गुजर जाती हैं,
तेरी यादों में कल होने तक.
.
ये बुतों कि महफ़िल हैं,
पत्थरो के शहर में,
इंसान तो जिन्दा थे,
जज्बात-ए-कतल होने तक.
.
डूबती कश्ती के मुसाफिर हो तुम भी,
बेमानी के दलदल में,
गैरत तो जिन्दा थी,
उसूलो के अमल होने तक.
.
वो वक़्त ही और था,
ताउम्र तेरी परश्तिश का,
इश्क आज जिन्दा हैं तो,
इक हूर-ए-शकल होने तक.
.
हुनर के बस में नहीं,
ये ताकतों का मुद्दा हैं,
तू उठेगा ऊँचा,
बस एक नसल होने तक.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh