Menu
blogid : 4444 postid : 40

ओ सखी साजन ना आये..

Pradeep
Pradeep
  • 59 Posts
  • 118 Comments

summer-girl-wallpapers

ओ सखी साजन ना आये,
सुध गवाई नैन बिसराए |
.
इन अंखियन में सावन बीते,
हिय मुरझाये, बिरहन जीते,
इस बिरहन को ब्याह गयी मैं,
उनकी आस लगाये |
.
.
क्या कारण कि साजन रूठे,
घर आँगन मन बगियन सूखे,
श्रृंगार करूँ किस कारण कि,
ना दर्पण और रिझाये |
.
.
रात दिवस के जोड़ी-जोड़ी,
दिन कट जाए रात निगोड़ी,
इस रैना को भा गयी मैं,

नैनन से नींद उड़ाए |
.
.
ये हिय आली वास उन्ही का,
ये मन आली दास उन्ही का,
हर क्षण अब एहसास उन्ही का,
और वो निर्मोही बड़ा सताए |
.
ओ सखी, साजन ना आये ||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh